शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है, ये दो लोगों की जिंदगी का वैसा दिन है जब दो लोग अपनी जिंदगी की एक नयी शुरुवात करने जाते हैं. शादी केवल दो लोगों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है, शादी हर किसी की जिंदगी का एक ही ऐसा दिन होता है जिस दिन दो लोग इस दिन को यादगार बना कर पुरी जिंदगी इस दिन को याद करते हैं. अब जरा सोचिये अगर शादी जैसे दिन कोई एक दुसरे को गलियाँ देने लगे तो निश्चित रूप से कोई बात रही होगी जिसके बारे में किसी को भी मालूम नहीं होगा क्यूंकि कोई यूँ ही किसी को गालियाँ नहीं देने लगता है खासकरके उसे जिससे वो शादी करने जा रहा हो. आईये आपको बताते हैं की आखिर क्यूँ दुल्हन ने शादी शुरू होने से ठीक पहले दुल्हे को गालियाँ देने लगी.

आपको बता दें की आज हम जिस घटना का जिक्र आपसे करने जा रहे हैं वो असल में मध्य प्रदेश के झाँसी का है जहाँ एक शादी समारोह के दौरान अचानक ही दुल्हन जयमाला के बाद दुल्हे को गालियाँ देने लग जाती है. दुल्हन के इस वर्ताव को देखकर पहले तो सभी चौंक जाते हैं लेकिन जब बाद में इसका कारण सभी को मालूम चलता है तो सबके होश उड़ जाते हैं. आपको बता दें की असल में होता ये है की जयमाला की ठीक बाद ही किसी के जरिये दुल्हन को मालूम चलता है की दुल्हे का पहले से है अफेयर है बस इसके बाद तो दुल्हन मनो झाँसी की रानी बन जाती है और एक के बाद एक दुल्हे को गालियाँ देने लगती है. दुल्हन का गुस्सा केवल गालियाँ देकर ही शांत नहीं होता है बल्कि वो दुल्हे को थप्पड़ और घूंसे भी जड़ने लग जाती है. इसके बाद लड़की वाले और लड़के वाले दोनों पक्ष के लोग किसी तरह से दुल्हन को समझा बुझा कर उसे शांत करते हैं और पूरी बात जानने की कोशिश करते हैं.

आपको बता दें की दुल्हे का पहले से ही किसी और लड़की के साथ अफेयर होता है और इसके वाबजूद भी वो शादी करने आ जाता है. इतना ही नहीं बल्कि लड़के पक्ष वाले लड़की के घरवालों से एक गाड़ी और 6 लाख रूपये की मांग भी करते हैं जिसे लड़की के घर वाले पूरा भी करते हैं. लेकिन जैसे ही दुल्हन को दुल्हे के अफैयेर की बात पता चलती है वो अपना आप खो देती है और दुल्हे को सबके सामने ही गालियाँ देने लगती हैं.

वाकई में गनीमत तो ये थी की दुल्हन को दुल्हे के कारनामे के बारे में शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही इस बात के बारे में पता चल जाता है वर्ना अगर शादी के बाद इस बारे में पता चलता तो दुल्हन की जिंदगी ही ख़राब हो जाती. किसी ने सच ही कहा है की आजकल अपन साये पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता ये तो फिर भी इंसान थे. आपको बता दें की दुल्हन को दुल्हे के बारे में ऐसी ऐसी बातें पता चलती हैं जिसके बारे में जानने के बाद दुल्हे के घर वाले भी एक बार को शर्मिंदा हो जाते हैं.

Related News