Jewellery Care: सोने की जूलरी का कैसे रखें ख्याल, सालो साल रहेगी नयी जैसी
सोने की जूलरी सालों साल चमकदार रहे और उसमें खरोंच न आए इसके लिए इनका ख़ास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है। आज हम आपको दे रहे हैं ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी जूलरी को आने वाले कई सालों तक नया सा रख सकती हैं।
आप जिन जूलरी को रोज़ाना पहनती हैं, वो वक्त के साथ पुरानी लगने लगती हैं। उनमें धूल, मिट्टी, पसीना, बैक्टीरिया और स्किन प्रोडक्ट्स का प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा सूरज की किरणों का भी जूलरी पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपको जूलरी को साफ और नया जैसा रखना है, तो इसे हर हफ्ते साफ करें और बदल-बदल कर पहनें।
त्वचा पर क्रीम, मेकअप या परफ्यूम लगाना हो, तो जूलरी सबसे आखिर में पहनें। इन प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल्स आपकी सोने की जूलरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
कई लोग जूलरी के लिए खास बॉक्स डिज़ाइन करवाते हैं, इसकी वजह यह है कि लॉकर के मेटल से रिएक्ट करके जूलरी की शाइन और खूबसूरती कम हो सकती है। साथ ही हवा में मौजूद नमी भी जूलरी की खूबसूरती को फीका कर देती है। हर जूलरी को अलग बॉक्स में रखने से मदद मिलती है।