जिनका भी है जनधन खाता वो जरूर पढ़ लें ये खबर, वरना हो जाएगा नुकसान
केंद्र सरकार ने लोगों को जनधन खाते की सुविधा दी है। इसे खुलवाने पर लोगों को कई तरह को सुविधाएं प्राप्त होती है। लेकिन अगर आप इंशोरेंस का फायदा लेना चाहते हैं तो आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको 1.3 लाख का नुकसान हो सकता है।
इस अकाउंट में लोगों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसमें 1 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है।
अकाउंट में आपको 30000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर लिंक होने पर ही मिलता है। इसलिए आपको अपने आधार से इसे लिंक करा लेना चाहिए।
इसे लिंक करवाने के लिए आपको बैंक में आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, अपना पासबुक ले जाना होगा। कई बैंक मेसेज के जरिए भी आधार को लिंक करते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर UIDआधार नंबरखाता नंबर लिखकर 567676 पर भेज दे, आपका बैंक खाता आधार से जुड़ जाएगा। लेकिन आपके बैंक का नंबर और आधार का नंबर अलग अलग है तो ये आपके अकाउंट से लिंक नही होगा।
इस तरह मिलती है 5 हजार रुपये निकालने की सुविधाप्रधानमंत्री जन धन अकाउंट पर ग्राहकों को 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है ।
जनधन खाते के फायदे:
>> 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
>> 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
>> 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
>> खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
>> डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
>> जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
>> जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है।
>> जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
>> देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा।
>> सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।