ट्रेंड में छाया लहंगा का मैचिंग जयमाला, ऐसा कॉम्बिनेशन देगा बेहद खूबसूरत लुक
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
अपनी शादी का दिन हर किसी के लिए स्पैशल होता हैं। सभी ने अपनी शादी को लेकर काफी सपने सजोए होते हैं। लड़का हो या लड़की, सभी शादी में होने वाली सबसे खास रस्म जयमाला को लेकर बहुत एक्ससिटेड होते है। आज हम जयमाला रस्म को ख़ास बनाने का टिप बताएँगे जिसे अपनाकर आप इस रस्म को और भी खास बना सकते है।
सबसे पहले जयमाला रस्म के लिए जयमाला ऑउटफिट से मैच करता हो इस बात का जरूर ध्यान रखे। वैसे भी आजकल ये ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है हर कोई अपने शादी में जयमाला ऑउटफिट से मैच करता हुआ सेलेक्ट कर रहा है।
हाल ही में बिग बॉस 9' के विनर प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी कल शादी के बंधन बंधें। युविका ने रेड कलर का हैवी ब्राइडल लहंगा पहना था,वहीं, दुल्हे प्रिंस क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी में दिखे। और उसपर रेड रोज का मैचिंग जयमाला उनके खूबसूरती को और बढ़ा रहा था।