जैकलीन की स्टाइलिश ड्रेस आजकल की यंग लड़कियों की बन रही है पसंद
फैशन की बात करते ही सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस का ध्यान आता है। लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई। जी हां हम बात कर रहे है एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की। उन्होंने जिस तेजी से बॉलीवुड में मुकास हासिल किया, शायद ही कोई अभिनेत्री होगी जिसने इतनी जल्दी फैंस के दिलों में खास वजह बनाई होगी।
अपनी खूबसूरती के साथ जैकलीन अपने बेस्ट ड्रैसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वैस्टर्न हो या ट्रेडीशनल, जैकलीन का हर लुक तेजी से वायरल हो जाता है जिसे लोग खूब पसंद भी करते है। आज हम आपको दिखाने जा रहे है, उनकी ट्रेडीशनल ड्रैसेज जो आपको खूब इंस्पायर्ड कर सकती है।
मौका कोई भी हो जैकलीन अपने बेस्ट ड्रैसिंग सेंस को लेकर खुशियों में रहती है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए ट्रेडीशनल ऑउटफिट लेने की सोच रही है, तो आप इस तरह की ड्रेस ले जो आपको ग्लैमरस लुक देगी।