Third party image reference

फैशन ट्रेंड में जरुरी नहीं है कि हर वक़्त कुछ नया देखने को मिले बहुत स्टाइल ऐसा भी है जो 80 के दश्क का फैशन है आज हम फ्रील स्टाइल की बात कर रहे है ये ट्रेंड एक बार फिर यह फैशन घूम-फिर कर वापिस आ गया है। रफ्फल स्टाइल के आउटफिट ट्रैंडी और ग्लैमरस लुक देते हैं। जरूरी नहीं आप वैस्टर्न वियर में फ्रील स्टाइल फॉलो करें। ट्रैडीशनल वियर में भी रफ्फल का टच बेहद स्टाइलिश व एलीगेंस लुक देता है।

Third party image reference

अगर आपको सिंपल लहंगा पहनना पसंद है तो आप अपने लहंगे के लिए रफ्फल दुपट्टा ट्राई कर सकते है इस तरह के दुपट्टे आपके सिंपल लहंगे को भी मॉडर्न टच देगा।

Third party image reference

अगर आपके पास सिंपल साड़ी है तो आप साड़ी के पल्लू पर फ्रिल लगवाए जो आपकी साड़ी को इंडो-वैस्टर्न लुक देगी। रफ्फल स्टाइल साड़ी वियर करें जो मॉडर्न लुक देगी।

Third party image reference

अपनी प्लेन साड़ी को ग्रेसफुली दिखाने के लिए रफ्फल चोली वियर करें। आप चाहे तो लहंगे की चोली की स्लीव्स भी रफ्फल स्टाइल में ट्राई करें।

Related News