लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के मौसम में अक्सर ज्यादातर लोगों को स्किन समस्या से बहुत परेशान होना पड़ता है खासतौर पर महिलाए अपनी दमकती त्वचा के मुरझाने से परेशान हो जाती है इस मौसम में पसीने और धूल.मिट्टी की वजह से चहरे की चमक खोने लगती हैं और खूबसूरत त्वचा मुरझाने लग जाती है जिससे निखार कम होने लगता है इसलिए जरूरी है की इस मौसम में त्वचा की खास केयर की जाए इसलिए आज हम आपकों इस मौसम में अपनाए जाने वाले खास ब्यूटी टिप्स के बारे में बताएंगे जो बड़े काम के है आइए जानते है

माइस्चराइज का इस्तेमाल करें त्वचा को खूबसूरत रखने के लिए आप उन्हे समय समय पर साफ करें वहीं अपने त्वचा को मॉइस्चराज्ड करें क्योंकि त्वचा जितनी सूखी और बेजान होगी, वह गर्मी में होने वाले नुकसान को झेल नहीं पाती है जी हां त्वचा पर प्रदूषण और सूरज की तेज किरणों का सबसे बुरा असर सूखी त्वचा पर ही होता है इसलिए इस मौसम में आप घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें


इस मौसम में आप स्क्रब का प्रयोग न करे जी हां चेहरे को साफ करने के लिए आप सौम्य क्लीन्जर का इस्तेमाल कर सकते है ् जेल बेस्ड क्लीन्जर या शावर जेल सबसे उत्तम माने गए है पर ध्यान रहे इन्हें भी बहुत ज्यादा न रगड़े क्योंकि ऐसा करने से त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान होता है इस मौसम में आप ऐसा ट्रीटमेंट्स लें जो बेस्ट हों साथ ही चेहरे की त्वचा को जवान और स्वस्थ रखने में भी मदद करते है ऐसे में आप पार्लर में जाना चाहें तो क्लीन अप फेशियल या क्लेरिफाइंग फेशियल का इस्तेमाल कर सकते है

Related News