देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। रोज हजारों मरीजों की जान जा रही है। लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में फेक न्यूज भी बहुत तेजी से फैल रही है।

इन दिनों सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगले 20 घंटे भारत के लिए भारी हैं। फेक न्यूज फैलाने वालों ने इसके लिए आईसीएमआर जैसी संस्था का जिक्र करना भी नहीं छोड़ा। वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड हो रहे इस मैसेज में लिखा है, 'WHO ने ICMR से कहा है कि यदि अगले 20 घंटे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत तीसरे फेज में प्रवेश कर जाएगा।

पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया, जिसमें यह दावा फर्जी निकला। पीआईबी ने ट्वीट कर इस तरह के फेक मैसेज फॉरवर्ड करने या भेजने से परहेज करने के लिए कहा है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक फेक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए WHO की तरफ से भारत को चेतावनी दी गई है। इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया शाखा द्वारा पहले भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है। कृपया ऐसे किसी मैसेज को फॉरवर्ड न करें।


Related News