लाइफस्टाइल डेस्क: शरीर के किसी भाग पर अगर तिल को निशान हो तो कई लोगों को ये भद्दा लगता है खासतौर पर चेहरे पर अनगिनत तिल आपकी खूबसूरती को कम कर देता है अक्सर देखा गया है की कई महिलाओं के चेहरे पर तिल होता हैं ऐसे में अगर सही जगह हो तो ये खूबसूरती को बढाने का काम करता हैं, लेकिन कई बार ये तिल आपकी खूबसूरती को कम भी करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है जरूरत से ज्याद तिल सभी को बेकार लगते है ऐसे में अगर आप भी इन तिल के निशान से परेशान है तो आज हम आपकों कुछ घरेलु टिप्स बताएंगे जिससे आप इन्हे आसानी से हटा सकती है आइए जानते है


ऑयल फ्री फ ाउंडेशन तिल को छूपाने में कारगार होता है इसके साथ आप अपनी प्राकृतिक त्वचा के रंग से हल्के रंग का चुनाव करें इसके बाद त्वचा पर समान रूप से फ ाउंडेशन लगाएं और इस बात का ध्यान रखें कि तिल छिप जाए इसी तरह आप कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकते है जो तिल छिपाने के सबसे पुराने और सरल मेकअप टिप्स में से एक होते है आपकों बतादें की इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के लगभग सभी काले धब्बे, तिल या निशान छिपा सकते हैं पर ध्यान रहे फ ाउंडेशन और कंसीलर का रंग एक जैसा होना चाहिए


अगर आप तिल के निशान को बिल्कुल हाइड करना चाहते है तो आप कंसीलर और फ ाउंडेशन को अच्छे से मिक्स करें कंसीलर की दो परतें लगा रहे हैं तो दूसरी परत लगाने से पहले आप थोड़ा पाउडर जरूर लगा लें इसके अलावा आप क्रीम कंसीलर की एक बूंद के साथ चेहरे पर लगा सकते है जो तिल को प्रभावी ढंग से छिपाने में मदद करते है

Related News