Utility News - क्या आधार कार्ड के जरिए लोन दे रही है सरकार, जानिए इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई
आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिया जा रहा है. यह मैसेज पूरी तरह से झूठा और फेक है। जिसके झांसे में बिल्कुल न आएं। आपके साथ धोखाधड़ी का जरिया हो सकता है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है। कोरोना महामारी के दौरान लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन या लैपटॉप पर बिताते हैं। साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं. और साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा कि क्या आपको भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन देने के मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मैसेज फेक है। यह धोखा देने का प्रयास हो सकता है। इस तरह के फेक को शेयर न करें। इसलिए अगर आपको भी यह मैसेज व्हाट्सएप, एमएमएस या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त हुआ है तो इस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। और इस फेक मैसेज को तुरंत डिलीट करें।
जिसके अलावा इस झूठे और फर्जी मैसेज को किसी अन्य व्यक्ति को फॉरवर्ड न करें। इससे इस फेक न्यूज और वायरल मैसेज को फैलने से रोका जा सकता है। यदि आपसे आपकी पर्सनल, खासकर बैंकिंग डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि मांगे जाते हैं तो बिल्कुल भी न दें.डिटेल्स का फायदा उठाकर अपराधी आपके साथ बैंक फ्रॉड कर सकते हैं. वे कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते को खाली भी कर सकते हैं। इस फेक मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। मैसेज में दिख रहा है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से दो फीसदी सालाना ब्याज पर कर्ज लिया जा सकता है. इसी के साथ मैसेज में दिख रहा है कि 50 फीसदी ब्याज माफ किया जाएगा.
पीआईबी फैक्ट चेक क्या है?
पीआईबी फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या योजनाओं की झूठी जानकारी का खंडन करता है। यदि आपको सरकार से जुड़ी किसी भी खबर के फर्जी होने का संदेह है, तो आप इसके बारे में पीआईबी फैक्ट चेक को सूचित कर सकते हैं। जिसके लिए आप इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in ईमेल आईडी पर 918799711259 भेज सकते हैं।