क्या आपके पेट पर भी है स्ट्रेच मार्क्स, घबराएं नहीं ये है घरेलु उपाए
लाइफस्टाइल डेस्क: डिलीवरी के बाद महिलाओं के पेट पर अजीब से निशान आने लगते है जिन्हे स्ट्रेच माक्र्स कहते है इसके आने के कई कारण होते है स्किन लूज होने के कारण भी ये समस्या होने लगती है जिससे आपकी सुंदरता कम हो जाती है इसे दूर करने के लिए कई महिलाएं कुछ न कुछ उपाए करती है पर इनसे कोई फायदा नहीं मिलता है, प्रेगनेंसी के बाद बॉडी में खिंचाव के चलते महिलाओं की स्किन पर स्ट्रेच माक्र्स उभरने लगते है इन्हें दूर करने के लिए आज हम आपकों कुछ खास होममेड उपाए बताएंगे जो बड़े काम के है आइए जानते है
ब्यूटी के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है इससे आप स्ट्रेच माक्र्स की समस्या को दूर कर सकते है जी हां इसे स्ट्रेच माक्र्स वाले स्थान पर लगा लें करीब 15 मिनट बाद उसे गुनगुने पानी से साफ करें नियमित रुप से ऐसा करने से जल्द ही निशान कम होने लगते हैआप अंडे की मदद से भी स्ट्रेच माक्र्स की समस्या से छुटकारा पा सकते है जी हां अंडे के सफेद भाग को आप स्ट्रेच माक्र्स वाले स्थान पर लगा लें इसके बाद जब ये सूख जाए तब पानी से साफ करें इसके बाद आप जैतून के तेल की मालिश करेें कुछ ही हफ्ते में आप स्ट्रेच माक्र्स की समस्या से छुटकारा मिलेगा
क्या आप जानते है आप आलू के इस्तेमाल से भी इनसे छुटकारा पा सकते है जी हांं स्ट्रेच माक्र्स की प्रॉब्लम को दूर करने में ये बेहद कारगार माना गया है सबसे पहले आप आलू को कद्दूकस करे उसका रस को स्ट्रेच माक्र्स वाले स्थान पर लगाए करीब तीन हफ्ते तक ऐसा करें आपकों फायदा मिलेगा