दीपावली की शानदार डेकोरेशन अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में देखने को मिलती है। दिवाली इसी माह में आ रही है और इस दौरान कॉलेज, ऑफिसेज़ में छुट्टी होती ही है, तो अगर आप इन छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं, तो बना सकते हैं इन जगहों को घूमने का प्लान। ये जगहें फैमिली से लेकर सोलो ट्रिप तक के लिए बेस्ट हैं। इस मौके के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार मौका। जानें यहां इस पैकेज से जुड़ी हर एक डिटेल्स।

पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Varanasi Prayagraj Ayodhya Tour Ex-Indore

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी

कहां से कर सकेंगे प्रस्थान- इंदौर

मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। नॉर्मल या डिलक्स दोनों तरह के होटल हैं जि्न्हें आप अपने कंफर्ट के हिसाब से चुन सकते हैं।

2. 2 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 3 लंच (Lunch) और 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. इस ट्रिप पर दो लोग यात्रा करते हैं, तो उन्हें 18,400 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे।

2. वहीं तीन लोगों के लिए 15,100 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 11,900 और बिना बेड के 10,750 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

Related News