कोविड-19 के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग एवं लोगों के सामाजिक तौर पर उठने बैठने के तौर तरीकों में काफी बदलाव देखने को मिला है ऐसे में कोविड-19 के दौर में ड्राइव इन थियेटर काफी प्रसिद्ध हो सकता है और काफी कारगर साबित हो सकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए लगता है कि अब उत्तर प्रदेश को दिवाली के मौके पर अपना पहला ड्राइविंग थिएटर यानी कार में बैठकर फिल्म देखने का मौका और इंतजाम मिलने वाला है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पहला ड्राइविंग थिएटर तैयार हो चुका है जिसका उद्घाटन 2 नवंबर को किया जाना है दिवाली पर भीड़ भाड़ आने की उम्मीद है वहीं आपको बता दें कि यह सरोजनी नगर क्षेत्र में बनाया गया है और बताया जा रहा है कि एक साथ 200 कारों को मूवी देखने का मौका इस जगह पर मिल सकता है।।

आपको बता दें कि ड्राइविंग मूवी थिएटर में मूवी देखने का एक अलग ही आनंद होता है जहां अपने पूरे परिवार के साथ अपने कंफर्टेबल जगह पर बैठ सकते हैं इसके साथ-साथ आप अपने परिवार के साथ भोजन और अन्य सुविधाओं को अपनी कार में आराम से फिल्म देखते हुए ले सकते हैं।

इस ड्राइव इन थिएटर की शुरुआत करने वाले 22 वर्षीय नीतीश ने बताया कि यह न केवल शहर के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक नया अनुभव होने वाला है क्योंकि है उत्तर प्रदेश का अपने आप में पहला ड्राइव इन थियेटर होने वाला है उन्होंने बताया कि इसमें 40 बार 20 सीट वाली एक डिजिटल एलईडी स्क्रीन को लगाया गया है जो मूवी देखने की एक नहीं एक्सपीरियंस को लोगों को देगी।

Related News