आपने कई बार ट्रेन से सफर किया होगा। IRCTC टिकट बुकिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं प्रदान करता है। IRCTC के बिना आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते। आज हम यहां आपको IRCTC के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।

भारतीय रेल की IRCTC की वेबसाइट भारत की सबसे व्यस्त वेबसाइटों में से एक हैं। IRCTC के e-ticketing सिस्टम के जरिए एक मिनट में 7200 टिकट बुक की जा सकती हैं।

IRCTC की वेबसाइट पर पहले दिन सिर्फ 27 टिकट ही बुक की गई थीं वहीं अभी की बात करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रोजाना 5 लाख से भी ज्यादा टिकट बुक की जाती हैं।

railrestro.com के मुताबिक IRCTCमहिलाओं को एक खास सुविधा भी देता है। यदि कोई महिला IRCTC के जरिए किसी ट्रेन में टिकट बुक करती है तो IRCTC उस महिला को ऐसी जगह ही सीट देगा जहां पहले से ही किसी महिला के नाम पर सीट बुक होगी। ऐसा रेलवे इसलिए करता है जिस से महिला कई पुरुषों के बीच में बैठकर असहज और असुरक्षित महसूस न करे।

Related News