Rose popcorn recipe: सिंपल पॉपकॉर्न की जगह इस बार बनाएं गुलाब पॉपकॉर्न
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सिंपल और मसाला पॉपकॉर्न तो आप सभी लोगों ने जरूर खाया होगा। आज हम आपको गुलाब पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से इस बार आप गुलाब पॉपकॉर्न बना कर खा सकते हैं। गुलाब पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले आप मकई के दानों को मक्खन के साथ प्रेशर कुकर में 3 मिनट तक पकाकर बाहर निकाल ले। अब आप पैन में दूध, थोड़ा सा नमक और कॉर्न सिरप डालकर करीब 2 मिनट गर्म करने के बाद इसमें स्वाद अनुसार चीनी डालें। जब चीनी पूरी पिघल जाए तो इसमें रोज एसेंस और रेड फूड कलर डालकर करीब 1 मिनट तक हिलाते हुये पकाएं। अब आप इस मिश्रण को पॉपकॉर्न पर डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। लो दोस्तो तैयार है टेस्टी और लाजवाब गुलाब पॉपकॉर्न। अब आप इसका बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं।