देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार बेहद ही लग्जुरियस लाइफ जीता है और इस बारे में हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। अंबानी परिवार के घर एंटीलिया के मंदिर की मूर्तियां देख कर आपकी आँखे चौंधिया जाएगी।

अंबानी परिवार की भगवान में काफी श्रद्धा है। परिवार कई बार यज्ञ और हवन करता दिखाई देता है। पूरा परिवार इन पूजा में शामिल होता है। मुकेश और नीता अंबानी ने अपना घर बनाते वक्त भी घर के मंदिर में काफी खर्च किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंटीलिया में जो मंदिर है उसमें मूर्तियो से लेकर दरवाजे और सभी चीजें सिर्फ सोने और चांदी की है। भगवान की मूर्तियां सोने चांदी और हीरे के गहनों से लदी है।

घर में एक ऐसी जगह भी है जिसे तमाम आस्था से जुड़ी महंगी मूर्तियों से सजाया गया है। यहाँ कई बार नीता अंबानी अपना समय बिताती है। इसके अलावा जब भी नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस कोई ट्रॉफी जीतती है तो वो उसे भगवान के चरणों में जरूर रखती है।

'एंटीलिया' को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है।

Related News