भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, ईस्टर्न रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है, ईस्टर्न रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल की हैं उनसे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री प्रभावित होंगे। ऐसे में अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो सफर से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें।

इस लिस्ट में देखें किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल :

ट्रेन नंबर - 02019 हावड़ा-रांची

ट्रेन नंबर - 02020 रांची-हावड़ा

ट्रेन नंबर - 02339 हावड़ा-धनबाद

ट्रेन नंबर - 02340 धनबाद हावड़ा

ट्रेन नंबर - 03027 हावड़ा-अजीमगंज

ट्रेन नंबर - 03028 अजीमगंज-हावड़ा

ट्रेन नंबर - 03047 हावड़ा-रामपुरहाट

ट्रेन नंबर - 03048 रामपुरहाट-हावड़ा

ट्रेन नंबर - 03117 कोलकाता-लालगोला

ट्रेन नंबर - 03118 लालगोला-कोलकाता

ट्रेन नंबर - 03187 सियालदह रामपुरहाट

ट्रेन नंबर - 03188 रामपुरहाट-सियालदह

ट्रेन नंबर - 03401 भागलपुरदानपुर

ट्रेन नंबर - 03402 दानापुर-भागलपुर

ट्रेन नंबर - 03502 आसनसोल-हल्दिया

ट्रेन नंबर - 03501 हल्दिया-आसनसोल

किया जा रहा ट्रेनों का सैनिटाइजेशन

पूर्व रेलवे ने बताया कि 7 मई से बिहार के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है, यह ट्रेन 6 मई तक निर्धारित समय पर चलेगी।

Related News