Indian Railways: यात्रियों के लिए जरूरी खबर! रेलवे ने इतने दिन तक कैंसिल कर दी कई ट्रेनें,फटाफट चेक करे लिस्ट
हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इंडियन रेलवे ने 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, अगर आपका भी रिजर्वेशन है तो आप उससे पहले फटाफट ये लिस्ट चेक कर लें, देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है।
वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और समाप्त होने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को आज से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है, इसमें सूरत, जामनगर, भोपाल, वडोदरा, वेरावल और दाहोद जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे ने 19 अप्रैल 2021 से इन ट्रेनों को किया कैंसिल- 09007 सूरत- भुसावल स्पेशल ट्रेन>> 02959 वडोदरा - जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन>> 02960 जामनगर - वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन>> 09258 वेरावल - अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन>> 09323 डॉ अम्बेडकरनगर - भोपाल स्पेशल ट्रेन>> 09340 भोपाल - दाहोद स्पेशल ट्रेनयह भी पढ़ें: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को किया सावधान! मोबाइल में सेव किया है ये नंबर तो खाली हो जाएगा खाता, फटाफट कर दें डिलीटरेलवे ने 20 अप्रैल 2021 से इन ट्रेनों को किया कैंसिल- (Train cancelled from 20th April, 2021 till further orders)>> 09257 अहमदाबाद - वेरावल स्पेशल ट्रेन>> 09008 भुसावल - सूरत स्पेशल ट्रेन>> 09077 नंदुरबार - भुसावल स्पेशल ट्रेन>> 09339 दाहोद - भोपाल स्पेशल ट्रेन>> 09324 भोपाल - डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन