कोरोना के इस दौर में बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं और कइयों के धंधे चौपट हो गए हैं. लिहाजा हर किसी के सामने पैसे कि दिक्कतें आ गई हैं. ऐसे में हर कोई यह सोच रहा है कि पैसे कहां से आएं कि घर का खर्च चलता रहे. इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स लोगों को काफी राहत दे रहे हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पुराने सिक्कों और नोटों के लिए बोलियां मंगवा रहे हैं, जिससे बिना किसी झंझट के ही लोग पैसे बना रहे हैं. अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो टटोलिये अपने घर का कोना-कोना और ढूंढकर लाइए 50 पैसे का यह खास सिक्का जो घर बैठे ही आपको लखपति बना देगा.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने साल 2011 से 50 पैसे का सिक्का बनाना बंद कर दिया था. यह उसी साल का सिक्का है, जब सरकार ने 25 पैसे को चलन से बाहर कर दिया था. अब 25 पैसे के सिक्के और 50 पैसे के सिक्कों चलन 2011 में खत्म हो गया था. सरकार द्वारा इनका इस्तेमाल बंद होने से पहले ही लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर चुके थे, लेकिन अब ये बेकार सिक्का ही अब आपको लखपति बना सकता है.

आपको इस सिक्के को बेचने के लिए OLX साइट पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इस पर अपने पास मौजूद क्वॉइन की तस्वीर अपलोड कीजिए और इसे सेल पर लगा दीजिए. जिसको जरूरत होगी वह खुद आपसे सीधे संपर्क करेगा. उसके बाद आप उससे मोलभाव करके तय स्थान पर डिलीवरी देकर आप बोली लगाने वाले से मुंहमांगी रकम ले सकते हैं.

Related News