इस तरह आप भी नाभि से बढ़ा सकते है अपनी सुंदरता, ये है खास टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़किया अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर बेहद खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके आजकल की लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट पहनना बेहद पसंद होता है ऐेसे में इस समर मौसम में अक्सर लडकियां इस तरह के कपड़े ज्याद पहनती है जो उन्हे कूल लुक देें पर कई बार नाभि के कालेपन की वजह से इस तरह के आउटफिट पहनने में शर्मिदगी होने पड़ती है
अक्सर देखा गया है की ज्यादातर लड़किया चेहरे की ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है पर हाथ पैरों, कोहनी, गर्दन और नाभि की ख्ूाबसूरती का ध्यान नहीं रख पाती है जिसके कारण शरीर के ये खूबसूरत हिस्से काले पडऩे लगते है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे नाभि खूबसूरत बनी रहेगी वैसे भी नाभि के जरिण् अपने स्वस्थ का भी ख्याल रखा जाता है इसलिए इसे साफ सुथरा होना बेहद जरूरी है
बादाम सेहत के साथ साथ ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होता है ऐसे में आप दिन में 2 से 3 बार बादाम तेल कि कुछ बूंदे नाभी पर लगा लें इसके बाद स्किन में ग्लो आने के साथ ही डार्क सर्किल्स भी कम होने लगेंगे
इसी तरह आप देसी घी के इस्तेमाल से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है ऐसे में अगर आप नाभि को साफ और नर्म बनाना चाहते है तो नाभी पर घी लगा लें इस तरह की साधारण सामाग्री आपके महंगे मॉइश्चराइजर से ज्यादा असरदार साबित होती है
इसके अलावा शहद त्वचा संबंधी कई तरह की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगार होता है शहद को नाभी पर लगाने से वह नर्म बनी रहती है इसके लगाने के करीब 20 मिनट बाद वॉश करें जिससे गंदगी दूर होगी आप इसी तरह सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है इस गुणकारी तेल से त्वचा मुलायम होती है, साथ ही इससे चेहरे कि झाइयां भी कम होने लगती है