saffron oil: इस तरह घर पर केसर ऑयल बनाकर सिर में लगाने से बाल हो जाएंगे घने और खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिनके इस्तेमाल करने की वजह से कई बार बालों में तरह-तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। आयुर्वेद में घने और खूबसूरत बाल पाने की कई देसी तरीके बताए गए हैं, जिनमें से केसर ऑयल भी एक अचूक उपाय है। आज हम आपको घर पर केसर ऑयल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको आप घर पर ही बना कर रोज सिर में लगा है। इससे आपके बाल घने और खूबसूरत हो जाएंगे। घर पर केसर ऑयल बनाने के लिए 1 एयरटाइट जार में 100 मिली बादाम का तेल और 10 से 15 टुकड़े केंसर डालकर अच्छे से बंद करके एक हफ्ते के लिए ठंडी जगह पर रख दें। 1 सप्ताह बाद जब यह तेल हल्का सा ऑरेंज कलर का दिखने लगें, तो इसे आप रोज अपने सिर में लगाना शुरू कर दे इससे आपके बाल घने और खूबसूरत होने लगेंगे।