इस तरह रखें लड़कियां अपना मेकअप, बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल की तरह आएगी सभी फोटो
इंटरनेट डेस्क: मेकअप का शौक ज्यादातर लड़कियों को खूब होता है वह हर समय अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर सुंदर दिख सके जिससे किसी भी खास अवसर पार्टी के दौरान और आउटिंग के समय फोटोज अच्छी आ सके वैसे भी इस समय लड़कियां फोटो लेना बेहद पसंद करती है सुंदर फोटो के लिए पहले अपने आपकों भी सुंदर बनाना बेहद जरूरी होता है जिसके लिए आप अपने फेस के अनुसार मेकअप करें जिससे आपकी तस्वीर अच्छी आएगी और आकर्षण भी बढ़ेगा इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपकी फोटाजनिक तस्वीर बेहद सुंदर आएगी आइए जानते है जब भी आप फोटो लेने वाले है तो उससे पहले आप ये जरूर देखे की आप किस उद्देश्य से फोटो लेने वाले है उसी के अनुरूप ही मेकअप करें न्यूड मेकअप उस समय करें जब आप बायोडेटा के लिए सिंपल फोटो लेना चाहता है क्योंकि इसके लिए आप हैवी मेकअप फोटो शर्मिदगी का कारण बन सकती है
अगर आप आउटडोर फोटो लेना चाह रही है तो आप मेकअप हल्का ही रखें जिससे फोटो अच्छी आएगी आंखों के नीचे पीला कन्सीलर, त्वचा के अनुसार फ ाउंडेशन का इस्तेमालण या फिर ट्रान्सुलेट पाउडर डीप करके पीच ब्राउन स्किन टोन या सौफ्ट पिंक ब्लशर लगा लें जिससे आपका चेहरे पर निखार आएगा यही नहीं आप अपनी आंखों पर सौफ्ट शेड के आईशैडो इस्तेमाल कर सकती है इसके बाद आप ट्रान्सपेंरेट मस्कारा लगा लें और काजल से अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाए इसके अलावा लिप्स पर नैचुरल गॉलोस वाली बेज रंग की लिपिस्टक का इस्तेमाल कर सकते है जो आपकों परफेक्ट लुक देंगे
अगर आप इंडोर फोटो लेना चाहती है तो आपकों बतादें की इस समय फोटोग्राफर फ्लेश लाइट का इस्तेमाल करता है ऐसे में आप डार्क मेकअप का इस्तेमाल करें होंठों पर गाढे रंग की लिपिस्टक और आंखों मे हैवी मेकअप का इस्तेेमाल करें ध्यान रखेें की हैवी ब्लशर की ज्यादा कोटिंग नहीं यूज करें क्योंकि इससे मेकअप जरूरत से ज्यादा नजर आने लगता है इसके आलवा आप यलो टोन फ ाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी फोटो खूबसूरत आएगी यहीं नहीं आप फोटो के समय अपने ड्रैसिंग सैंस का भी खास ध्यान रखें क्योंकि मेकअप ही सबकुछ नही होता है फोटो खिचवाते समय ड्रैसिंग सैंस का चुनाव भी बेहतर होना बेहद जरूरी है