हम में से बहुत से लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं। लेकिन वे ब्रह्मचारी है इसलिए महिलाओं को उनकी प्रतिमा को छूने की मनाही होती है। आज तक आपने हनुमान जी की पुरुष रूप में पूजा की होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर हनुमान जी की पूजा स्त्री रूप में होती है।


जी हाँ आपने सही सुना। एक मंदिर में हनुमान जी की स्त्री के रूप में पूजा होती है। ये मंदिर छत्तीसगढ़ में है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लभगग 25 किमी दूर रतनपुर गांव में गिरिजाबंध हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।

इसी मंदिर में हनुमान जी की स्त्री रूप में पूजा होती है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर स्थातिप स्त्री के रूप वाले हनुमान जी की मूर्ति लगभग दस हजार साल पुरानी है। हनुमान जी की यह प्रतिमा दक्षिणमुखी है और इसमें हनुमान जी के कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठे हुए दिखाया गया है।

इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां से कोई भक्त खाली हाथ या निराश नहीं लौटता। जो भी भक्त पूरी श्रद्धा और आस्था से हनुमान जी के इस अनोखे स्वरूप के दर्शन करता है उसकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है। .


Related News