साल के इस आखिरी माह में 4 बड़े राशि में विवाहित संबंध और प्रोफेशनल लाइफ दोनों होंगे प्रभावित
साल की शुरुआत से ही हर कोई 2020 के बीत जाने का इंतजार कर रहा था,जो बस कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है। दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है और पलक झपकते ही यह साल हमें अलविदा कहने वाला है। लेकिन आपको बता दे दिसंबर, 2020 में 4 बड़े ग्रह अपना गोचर करेंगे, अब इसका देश-दुनिया पर क्या प्रभाव होने जा रहा है आइए जानें।
ग्रहों की दुनिया में शुक्र एक ऐसे ग्रह हैं जो जातक को समस्त भौतिक सुविधाएं, आकर्षण, प्रेम,रोमांस से परिपूर्ण जीवन प्रदान करते हैं। दिसंबर, 2020 में शुक्र देव अपनी स्वराशि तुला को छोड-अकर वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह परिवर्तन 11 दिसंबर, 2020 को होगा और 4 जनवरी, 2021 तक वे यथास्थान रहेंगे। शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर करना बहुत सी राशियों के वैवाहिक जीवन को प्रभावित करने वाला है।
अगामी 15 दिसंबर, 2020 को सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा.ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत सूर्य को पिता और वरिष्ठ का दर्जा दिया गया है। धनु में गोचर करके ने के बाद सूर्य आगामी 14 जनवरी तक इसी स्थिति में मौजूद रहेंगे। वैदिक ज्योतिषशास्त्रियों का मानना है कि सूर्य का धनु राशि में प्रवेश शुभ नहीं होता.इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते। जहां तक धनु राशि के जातकों की बात है तो उन्हें इस दौरान करियर में बदलाव देखने को मिल सकता है... साथ ही प्रमोशन मिलने या नई जॉब की भी संभावना है।
जहां 15 दिसंबर को सूर्य का प्रवेश धनु राशि में होगा वहीं 17 दिसंबर, 2020 को ग्रहों के राजकुमार, “बुध” भी इस राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद बुध 5 जनवरी, 2021तक इसी राशि में रहेंगे। सूर्य के साथ बुध की बैठकी धनु राशि में बुधादित्य योग का निर्माण कर रही है. बुध के इस गोचर के बाद कुछ राशियों के जातक करियर और दांपत्य जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.. वहीं कुछ के निजी संबंध परवान चढ़ सकते हैं।
आगामी 24 दिसंबरम 2020 को ग्रहों के सेनापति माने वाले मंगल देव स्वराशि यानि की मेष में मार्गी होने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत मंगल ग्रह ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का प्रतिनिधि ग्रह माना गया है. जिसे मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी कहा जाता है। मंगल राशि में बैठकर मंगल उच्च के और कर्क में नीच के माने जाते हैं। मंगल के इस राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव पड़ने जा रहा है। परंतु इन्हें क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।