गर्मियों में दुल्हन अपनी स्किन का ऐसे रखे ध्यान
हर किसी की जिंदगी में उसकी शादी एक अहम दिन होता है , और हर ब्राइड चाहती है की वो सबसे खुबसूरत लगे और लगनी भी चाहिये क्योंकि ये दिन उसके सपनो के पूरा होने का दिन होता है| गर्मियों में दुल्हन को ख़ास केयर की जरुरत होती है|
दुल्हन को हाइड्रेट लोशन इस्तेमाल करने चाहिये जो उसकी स्किन से सारी गन्दगी को बाहर फेंक दे, और दुल्हन के चेहरे को कोमल व चमकदार बनाये रखे|
दुल्हन को क्लींजिंग करते रहना चाहिये| रात को सोते वक्त तो क्लींजिंग सबके लिए ही ज़रूरी है | दिन में कम से कम 2 बार क्लींजिंग ज़रूरी |
दुल्हन को ज्यादा से ज्यादा फ्रूट खाने व अधिक पानी पीना चाहिये| इससे चेहरे में चमक आती है, चेहरा हमेशा खिला खिला रहता है| पानी पीना और फ्रूट तो हर किसी को रोज खाने भी चाहिये ये स्वास्थ्य के लिए हर मौसम और हर दिन फायदेमंद होते है|
धुप में निकलने से 20 मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाये | चेहरे को बिना ढके बाहर न निकले| थोड़ी से लापरवाही से चेहरा ख़राब हो सकता है|