फैशन के दौर में रहना है सबसे आगे तो पुरुष इस तरह बनाये अपनी पर्सनालिटी
Third party image reference
पुरुष अपनी पर्सनालिटी को लेकर उतने सजग नहीं होते, जितनी महिलाएं होती हैं। हालांकि पहचान बनाने के लिए काम के साथ-साथ आपका पहनावा भी काफी मायने रखता है। ड्रेसिंग स्टाइल में जरा-सी लापरवाही आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकती है। इसलिए यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप पा सकते हैं परफेक्ट लुक।
Third party image reference
स्लोगन टी शर्ट : कैप्शन या स्लोगन वाली टी शर्ट कैरी करते समय उस पर लिखे शब्दों और वाक्यों का मतलब जरूर समझ लें। उसी के हिसाब से तय करें कि वो आपके पहनने लायक है या नहीं।
Third party image reference
फिट कपड़े: बड़े कपड़े पहनने से आप और ज्यादा भारी-भरकम नजर आ सकते हैं। इसलिए ऐसे कपड़े पहने जो आपको अच्छी तरह से फिट हो। फिट कपड़े पहनने से आप तुलनात्मक रूप से पतले दिखते हैं।
Third party image reference
फुटवेयर्स: पुरुष को भी अलग-अलग डिजाइन के जूतों पहनने का सुख बहुत होता है लेकिन मौके के हिसाब से फुटवेयर्स को समझा बहुत मुश्किल काम है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें हर अवसर के हिसाब से पहने जाने वाले फुटवेयर्स की उचित जानकारी हो।