लाइफस्टाइल डेस्क: बदलते मौसम में हर किसी को अपना खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है ऐसे में समर मौसम शुरू हो गया है इस गर्मी मौसम में धूप से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए सनग्लास बेहद जरूरी हो जाते है वैसे सनग्लासेस हमेशा ही फैशन में रहते हैं फिर चाहे मौसम कैसा भी क्यों न हों पर इस मौसम में सनग्लासेस की डिमांड पहले से ज्याद बढ़ जाती है क्योंकि से केवल आंखों को सूरज की खतरनाक यूवी रेज़ से बचाता ही नहीं है बल्कि गंदगी व धूल.मिट्टी से भी बचाव करता है इसलिए आज हम आपको सनग्लास के कुछ स्टाइलिश फ्रेम्स के बारे में बताएंगे जो इस समय ट्रेंड में बने है आइए जानते है


अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते है तो आप शील्ड सनग्लासेस ट्राई करें इस तरह के सनग्लासेस आंखों को पूरी सुरक्षा करने में सक्षम हैं क्योंकि इसकी खासियत ये है की आंखों को पूरी तरह से कवर कर लेते हैं, बल्कि चेहरे का काफ ी हिस्सा भी इससे कवर हो जाता है यहीं नहीं आपकों बतादें की इन सनग्लासेस में कलरफुल लेंस भी मौजूद है जो काफी स्टाइलिश लगते हैंइसके अलावा आप रेड फ्रेम वाले चश्में भी कैरी कर सकते है वैसे तो इसका चलन बेहद पुराना है पर इस समय ये टै्रंड में बने है जी हां फिल्म स्टार के बीच भी ये काफी पॉप्युलर हुए थे लेकिन अब ये सनग्लासेस एक बार फिर से फैशन में आ गए है ऐसे में अगर आप लुक को कुछ हटके और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो इस बार रेड फ्रेम वाले सनग्लासेस ट्राई करके गर्मी में कूल कूल नजर आ सकते है

इसके अलावा आप स्पॉट्री सनग्लासेस भी ट्राई कर सकते है खासतौर पर खेल प्रेमियों के बीच ये सनग्लासेस बेहद टे्रंड में रहते है साइकलिंग और दौडऩे के दौरान आंखों की सुरक्षा में भी इस तरह के सनग्लासेस अहम भूमिका निभाते है

Related News