सभी चाहते हैं कि आर्थिक रूप से उनका समय अच्छा रहे और उनके पास कभी भी धन की कमी ना हो। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखना बेहद जरूरी है। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको करने से बचना चाहिए। वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।

- जब कोई भोजन कर रहा हो और नमक मांगे तो उसे कभी भी हाथ में नमक नहीं देना चाहिए। येआदत बुहत ही खराब होती है, नमक हमेशा किसी बर्तन में ही दें। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

- स्त्री को लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का स्वरुप माना जाता है, जिन लोगों के घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है, उन पर लक्ष्मी जी की कृपा कभी नहीं होती हैं।

- सूर्योदय के बाद भी बहुत देर तक सोना या फिर उठने के बाद आलस की वजह से इधर-उधर लेटे रहना अच्छा नहीं रहता हैं। जो लोग सुबह देर तक सोते हैं या संध्या के समय सोते हैं आलस करते हैं ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी जी कभी नहीं ठहरती हैं।

- कभी खाना झूठा नहीं छोड़ना चाहिए और ना ही अन्न का अपमान करना चाहिए। , ऐसे लोग दाने-दाने के लिए परेशान हो जाते हैं, धन या खाने का अत्यधिक उपभोग भी व्यक्ति को दरिद्रता की ओर ले जाता है।

Related News