अगर शादी के दिन आपने पहन लिया जाह्नवी कपूर का ये लहंगा तो महफ़िल में बस आपकी रौनक होगी
Third party image reference
मुंबई में इन दिनों बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां अपने फाशन का जलवा बिखरे रही है। दरअसल, लैक्मे फैशन वीक 2018 समाप्त हो चुकी है। लेकिन इस फैशन सो में बड़ी-बड़ी सेलीब्रिटीज अपने जलवे को बिखेरा। जिन्हें देखकर हर कोई अवाक रह गया। हाल में ही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फैशन शो में भी डेब्यू कर लिया है।
Third party image reference
रैंपवॉक के दौरान जाह्नवी ने ब्लू और पिंक लहंगा पहना जिसपर फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया था। लहंगे के साथ जाह्नवी ने हाथों में शियर पिंक दुपट्टा कैरी किया। खास बात है कि जाह्नवी के इस लहंगे में पॉकेट भी हुई थी। उन्होंने पॉकेट में हाथ डालकर गॉर्जियस अंदाज में रैंपवॉक किया और काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं।
Third party image reference
अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक आईशैडो व लिप शेड के साथ अपने लुंक को कंप्लीट किया और रेट्रो स्टाइल हेयरस्टाइल जाह्नवी काफी स्टनिंग लुक दे रहा था। बहुत जल्द अगर आप किसी शादी में जाने की सोच रहे है तो जाह्नवी कपूर का ये लहंगा आपको देगा ग्लैमरस लुक।