अगर कम बजट में कहते है श्रीनगर घूमना तो इस तरह बने स्मार्ट ट्रैवलर
कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना जाता है।पहाड़, नदियां और बर्फीले क्षेत्र और कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी मन मोह सकती है।और इसकी यात्रा करना जीवन के किसी खास पल से कम नहीं है।इस ब्यूटीफुल प्लेस में घूमने के लिए कई लोकेशन मौजूद हैं और इसकी राजधानी श्रीनगर तो यात्रा के लिए बेहद शानदार टूरिस्ट स्पॉट है।वैसे कश्मीर में घूमने का प्लान लोग इसलिए कैंसल कर देते हैं क्योंकि यहां पहुंचने के बाद स्टे करना थोड़ा महंगा साबित होता है।
देखा जाए तो ये एक मिथ है, क्योंकि अगर आप एक स्मार्ट ट्रैवलर बनकर श्रीनगर की ट्रिप पर जाएंगे, तो आप यहां 1500 रुपये से कम में भी स्टे कर सकते हैं,आइये जानते है कैसे
क्या आप श्रीनगर यात्रा के लिए ऐसे होटल्स की तलाश में हैं, जहां एक दिन रुकने की कीमत 1500 रुपये से भी कम हो. हम आपको ऐसे होटल्स के बारे में बताएंगे, जहां रुकना तो सस्ता है, साथ ही उनकी लोकेशन भी बढ़िया है,डाले एक नजर
होटल कश्मीर इन
ये होटल रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों के नजदीक है।यहां आपको वाईफाई, खाने-पीने के अलावा कई बेस्ट फैसिलिटी मिलेंगी।इस होटल में रुकने के लिए बस आपको 999 रुपये चुकाने होंगे।बता दे की कश्मीर भले ही भारत का स्वर्ग हो और इसकी राजधानी श्रीनगर के खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए ये होटल एक बेस्ट लोकेशन है।
मैचलेस हाउसबोट
श्रीनगर में मौजूद ये होटल लाल चौक घंटाघर से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है।इस होटल की बनावट काफी क्रिएटिव है,जिसकी खूबसूरती आपको यहां स्टे करने पर मजबूर कर देगी।आपको यहां रुकने के लिए एक दिन के करीब 1200 रुपये देने होंगे।आप मेकमाय ट्रिप पर पहले ही होटल की बुकिंग करा सकते हैं।
हार्डी पैलेस हाउसबोट
यहां रुकने में 1000 रुपये से भी कम का खर्चा आएगा और इसमें आपको वाईफाई से लेकर पार्किंग तक की सुविधा मिलेगी।आप श्रीनगर की ट्रिप पर जा रहे हैं और यहां सस्ते में स्टे करना चाहते हैं तो आप पहले ही यहां मौजूद हार्डी पैलेस हाउसबोट की बुकिंग करा सकते हैं।