पति-पत्नी का आपसी रिश्ता कितना मजबूत और प्रेम से परिपूर्ण है,यही बात किसी भे विवाहित संबंध की नींव बनती है। लेकिन बहुत बार किसी कारणवश आप दोनों के रिश्ते में प्रेम तो है लेकिन रोमांस पूरी तरह गायब हो चुका है तो घबराइए नहीं, वास्तुशास्त्र के अंतर्गत कुछ ऐसे उपायों का उल्लेख मिलता है जो दांपत्य जीवन से नदारद रोमांस की भावना को पुन: जागृत कर सकते हैं।

बेडरूम घर के इस भाग का सीधा संबंध पति-पत्नी से होता है, सबसे पहले बेडरूम में रोमांटिक तस्वीरें लगाएं,आप राधा-कृष्ण की एक दूसरे के साथ प्रेमालाप करते हुए तस्वीर लगा सकते हैं,ध्यान रखें ये तस्वीरें सिरहाने पर हों ना कि पैरों के पास।

एक चांदी की कटोरी में कपूर रखकर जलाएं,यह उपाय बेडरूम में ही करें, ऐसा करने से आपके पारस्परिक प्रेम में वृद्धि होगी। ध्यान रखें,आपके बेडरूम की खिड़की किसी और कमरे की ओर ना खुलती हो।

पति-पत्नी को हमेशा अपने सोने की दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार पत्नी को हमेशा अपने पति के बाईं ओर ही सोना चाहिए।

वास्तुशास्त्र के अंतर्गत गुलाबी रंग को प्रेम बढ़ाने वाला माना गया है, आपको अपने बेडरूम में इस रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। आप अपने कमरे के पर्दे, बेडशीट्स या लाइट्स में गुलाबी रंग का प्रयोग कर सकते हैं।

Related News