इंटरनेट डेस्क: महिलाएं अपने बालों को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती है उनकी सुंदरता उन पर टिकी होती है ऐसे में उनकी खूबसूरती में काले, घने, लम्बे और मजबूत बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है इसलिए हर महिलाएं अपने बालों को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है पर क्या आप जानते है बालों से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी है, जिन्हे नजरअंदाज करना अशुभ माना गया है जी हां आज हम कुछ ऐसी ही बातों के बारे में आपकों बताएंगे आइए जानते है


मान्यता है की महिला को मासिक धर्म के समय कई ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे घर में नकारात्मक प्रभाव ना पड़े बताया गया है की पहले दिन बालों को नहीें धोना चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना गया है, अगर ऐसा होता है तो महिलाओं की तकलीफ अधिक बढ़ सकती हैं और नकारात्मक शक्ति भी उन पर हावी होने लगती है वैज्ञानिक आधार पर माने तो इन दिनों बाल धोने से महिला को ठंड लग सकती हैं, जिससे गर्भधारण करने में भी परेशानी हो सकती हैं उसी तरह ये भी कहा गया है की बाल बनाते समय कंघी अगर गिर जाए तो यह किसी अशुभ घटना या फिर संकट के आने का संकेत हो सकता है, ऐसे में सावधान रहे वहीं बालों का लगातार टूटना और गिरान भी अशूभ माना गया है


मान्यता है की अगर बाल अगर लगातार टूट रहे हैं, और घर में फैले रहते हैं तो यह उस घर परिवार में कलह और क्लेश को पैदा करने के संकेत होते है जिससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम कम होता है इसलिए कभी भी युवतियों को टूटे हुए बाल को खुले में नहीं फेंकना चाहिए

Related News