लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार अचानक हमारे हाथ या पैर में चोट लग जाती है, जिसकी वजह से कई बार हाथ पैर पर सूजन और दर्द शुरू हो जाता है। दोस्तों आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप चोट लगने पर दिखाई देने वाली सूजन और दर्द को समाप्त कर सकते हैं।

1.दोस्तों चोट लगने पर दिखाई देने वाली सूजन को समाप्त करने के लिए 1 चम्‍मच बारीक कटी हुई अदरक को 2 कप पानी में डालकर करीब 10 मिनट तक पकाएं। अब इस मिश्रण में थोड़ी मात्रा मे शहद डालकर दिन में 2 से 4 बार सेवन करे। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर सूजन और दर्द में राहत मिलेगी।

2.चोट लगने पर दिखाई देने वाली सूजन को हटाने के लिए आप सूजन वाले स्थान पर अदरक के तेल में नारियल का तेल मिलाकर दिन में दो से तीन बार मालिश करें।

3.आयुर्वेद के अनुसार नारियल के तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर दिन में तीन से चार बार सूजन वाले स्थान पर लगाकर 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे से सूजन समाप्त हो जाएगी और दर्द में भी राहत मिलेगी।

Related News