अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति अपने जीवन में खूब पैसा कमा लेता है परंतु उसको सुख-शांति प्राप्त नहीं हो पाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर भगवान का आशीर्वाद बना रहे तो व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो सुख शांति प्राप्त करने के लिए भगवान की शरण में जाकर उनकी पूजा करते हैं। अगर इंसान कोई भी कार्य शुरु करता है तो हमेशा सबसे पहले भगवान को याद करता है। अगर मनुष्य के जीवन में कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उस समय भी भगवान को ही याद करता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाबली हनुमान जी को भक्तों के संकट दूर करने वाला देवता माना गया है। ऐसा बताया जाता है कि अगर व्यक्ति हनुमान जी की आराधना करता है तो उसके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं और भगवान हनुमान हमारी सारी बाधाएं हर लेते हैं।



अगर आप बहुत समय से परेशान चल रहे हैं, लंबे समय से आपके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप हनुमान जी की आराधना शुरू कर दीजिए। दरअसल, हनुमान जी के ऐसे कई रूप हैं जो आपकी अलग-अलग परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं। हर काम के अनुरूप ही हमें उनके अलग-अलग रूपों की पूजा करनी चाहिए। आप भी वैसा करके अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं।

उत्तरमुखी हनुमान जी

अगर आप अपने जीवन को सुखी और खुशहाल बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने घर में कुछ समय पर बड़ी पूजा करवा सकते हैं। अगर आपसे ऐसा नहीं हो पा रहा है तो आप घर के उत्तर दिशा में एक मंदिर बनवाए और उसमें अपने ईश्वर की प्रतिमा रखकर पूजा आराधना कीजिए। देवी देवताओं के स्थान उत्तर दिशा में होता है इसलिए इस दिशा में हनुमान जी की उत्तरमुखी वाली तस्वीर की पूजा करें। ऐसा करने से आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं। आप कोशिश कीजिए कि पूरे परिवार के साथ आप हनुमान जी के इस रूप की पूजा कीजिए।

सूर्य अर्ग हनुमान

अगर आप अपने जीवन में उन्नति प्राप्त करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपको मान-सम्मान की प्राप्ति हो तो आप हनुमान जी की ऐसी तस्वीर की पूजा कीजिए जिसमें हनुमान जी भगवान सूर्य की पूजा करते हुए नजर आ रहे हों। इस तस्वीर में बजरंगबली सूर्य देवता की आराधना कर रहे हों तथा उन्हें प्रणाम कर रहे हों। ऐसी तस्वीर की पूजा करने से आप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हासिल करेंगे और मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है।

ध्यान हनुमान


जिस तस्वीर के अंदर हनुमान जी भगवान श्री राम जी का ध्यान करते हुए नजर आ रहे हैं, आप उनकी पूजा कीजिए। इस तस्वीर की पूजा करने से व्यक्ति अपने मार्ग से डगमगा नहीं पाएगा और वह अपने कामकाज में लगातार आगे बढ़ेगा।

साहसी तस्वीर

अगर आप हनुमान जी की ऐसी तस्वीर की पूजा करते हैं जिसमें हनुमान जी साहस से भरपूर नजर आ रहे हों तो इससे जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं। हनुमान जी साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास से ओत-प्रोत हैं। ऐसी तस्वीर की पूजा करने से आप अपने कामकाज में लगातार आगे बढ़ेंगे और आपका आत्मविश्वास, साहस बल भी बढ़ेगा।

Related News