देश में कोविड मरीजों की संख्‍या रोजाना तीन लाख से भी ऊपर पहुंच गई है। इसके लिए अब हालाकिं वेक्सीन उपलब्ध है और बहुत से लोग वैक्सीन लगवा भी चुके हैं लेकिन बावजूद इसके कई लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी कोरोना हो जाता है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोविशील्‍डऔर कोवैक्‍सीन की डोज लगने के बाद देशभर में करीब 25 हजार से ज्‍यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए। कोरोना की पहली डोज लेने के बाद 4208 जबकि दूसरी डोज लेने के बाद 695 लोगों को कोरोना हो चूका है।

ऐसे में सभी के मन में ये सवाल होता है कि अगर कोरोना की पहली वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना हो जाए तो दूसरी डोज कितने दिन में लेनी चाहिए? इसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि पहली डोज लेने के बाद अगर कोई व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव गया है तो वह पहली वैक्‍सीन के पूरे दो महीने के बाद दूसरी डोज ले तो यह बेहतर है।

Related News