कान के दर्द से है परेशान तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम!
सर्दियों के मौसम में कान दर्द की समस्या काफी लोगों में देखी जाती है,कान में दर्द होना एक आम समस्या है। कई बार कान के भीतर गंदगी जम जाने से या फिर कान में सूजन या संक्रमण की समस्या भी दर्द का कारण हो सकता है। कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है ये घरेलु उपाय
कान के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खेः
1. प्याज का रसः
कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है प्याज, आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना करना है और इसकी 2-3 बूंद कान में डालना है इसे दिन में 2-3 बार करें,इससे कान के दर्द में आराम मिल सकता है।
2. तुलसी का रसः
तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है,तुलसी के रस को कान में डालने से कान के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल के 1-2 बूंद कान में डालने से 2-3 दिन में राहत मिल सकती है।
3. लहसुन और तेलः
लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें, फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इस तेल को कान में 2-3 बूंद डाल लें, इससे कान में होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।