Travel tips: घूमने का बना रहे हैं प्लान तो भारत की इन खूबसूरत झीलों को ना करे नजरअंदाज
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में कई खूबसूरत और मनमोहक झीलें हैं जिन्हें भारतीय लोगों के साथ-साथ दूर देश विदेश के लोग भी देखने आते हैं। अगर आप इस मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने लिस्ट में भारत की इन खूबसूरत झीलें को भी जरूर शामिल करें।
चंद्रताल झील,हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के लाहौल में स्थित चंद्रताल झील बेहद खूबसूरत और मनमोहक झील है, जो पहाड़ों और घास के मैदानों से घिरी हुई है।
डल झील,श्रीनगर
दोस्तों जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित डल झील पर आप हाउसबोट, शिकारा राइड और तैरते हुये बाजार का आनंद ले सकते हैं।
लोकटक झील,मणिपुर
मणिपुर की लोकटक झील भी बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल माना जाता है जहां आप तैरते हुए टापू देख सकते है।