अगर विंटर वेकेशन्स में बना रहे है घूमने का प्लान तो देश की इन बजट फ्रेंडली जगहों जगहों को करें एक्सप्लोर
सर्दी के मौसम करीब-करीब आ ही गया है।वहीं, अगले महीने दिसंबर में विंटर वेकेशन्स भी आने वाले हैं।इस विंटर वेकशन में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है और अगर आप बेहतरीन जगहों की खोज में हैं, तो हम आपको उन बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बताएंगे- जहां आप कम खर्चा किए वेकेशन बिता सकते हैं। आइये जाने
दक्षिण-भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने के लिए सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं। केरल का अल्लेप्पी एक नहीं बल्कि कई अद्भुत दृश्य और खूबसूरत समुद्री तट के लिए फेमस है।
ऋषिकेश सस्ती जगह होने के साथ-साथ सैलानियों की पहली पसंद भी है।ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और रॉक क्लाइम्बिंग आदि एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए सबसे अधिक सैलानी ऋषिकेश ही पहुंचते हैं।
गोवा घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है. वहीं, काफी सर्च के बाद गोवा को इस साल का बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन कहा गया है।ऐसे में अगर आप आने वालों दिनों में किसी सस्ती जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको गोवा घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए।
मेघालय एक ऐसी जगह है जो असीम खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है।खासकर, सर्दियों के मौसम में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।