अगर खूबसूरती के लिए करा रही हैं ब्राज़ीलियन वैक्स तो जरूर रखें इस बात का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों ब्राजीलियन वैक्स का चलन ज्याद देखा जा रहा है वैसे तो इंडियन लड़किया अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ती है पर इस बदलते दौर में ज्यादातर लड़कियों को नया करना पसंद होता है जिससे उनकी खूबसूरती बढ़ सके उसी तरह लड़कियां ऐसी चीजों को करना पसंद करती है अगर आप भी रेजन का इस्तेमाल करक अपने अनचाहे बालों को दूर करती है तो आपकों बतादें की इस समय ब्राजीलियन वैक्स करवाना भी लड़कियां पसंद कर रही है लेकिन इस समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिसके बारे में हम आपकों बताने वाले है आइए जानते है
जरूरी नहीं है की आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए ही आप इन्हे इस्तेमाल करें सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें की क्या ये सही समय है की उसका इस्तेमाल अब किया जा सके ऐसा इसलिए क्योंकि बालों को रिमूव करने से पहले वे कम से कम चौथाई इंच लंबे होने जरूरी है,हर दो.तीन सप्ताह में बालों को शेव करने की अपनी इच्छा से बचना चाहिए क्योंकि यदि आपके बाल बहुत छोटे होंगे तो वे वैक्स की पकड़ में नहीं आते है इससे त्वचा संबंधी प्रॉब्लम होने के चांस बढ़ जाते है
अगर आप भी ब्रजीलियन वैक्स इस्तेमाल कर रही है तो उस दिन अच्छेे से नहाना बेहद जरूरी है जिससे आपकी त्वचा के रोमछिद्र यानी पोर्स खुल जाते हैं और पूरी प्रक्रिया कम दर्दनाक होती है जब भी इसका इस्तेमाल कर लें उसके तुंरत बाद किसी भी तरह के स्पर्श से बचे क्योंकि कपड़ों या किसी अन्य चीज चलते शरीर में पैदा होने वाला घर्षण त्वचा को नुकसान पहुंचने में मदद करते है ऐसे में आप ढीले और हवादार कपड़े ही वियर करें
इसके अलवा इसके इस्तेमाल के करीब 24 घंटों तक आप स्विमिंग और धूप में बैठने से बचे क्योंकि ऐसा करने से भी त्वचा संबंधी प्रॉब्लम होने के चांस बढ़ जाते है