ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स हैवी मेकअप के जरिए अपनी लुक को बेस्ट बनाते हैं लेकिन बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ साथ सादगी से भी दिल जीत लेने वाले सितारों में से एक हैं,ये एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से भी फैन्स को दीवाना बना देती हैं यहां हम तस्वीरों के जरिए उनके कुछ नो मेकअप लुक्स आपको दिखाने जा रहे हैं,यहाँ आप देख पाएंगे की उनका चेहरा कैसे नेचुरली ग्लो और शाइन कर रहा है, तो क्या आप भी उनके नो मेकअप लुक को कॉपी करना चाहती हैं, उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

ऊपर दी गई तस्वीर में श्रद्धा ने खुले बालों वाले पोज में सेल्फी लेते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, पोज में श्रद्धा की क्यूट स्माइल भी शानदार लग रही है,बता दे की श्रद्धा ने कई बार कैजुअल लुक को कैरी किया है और इनमें भी वह हद से ज्यादा सुंदर नजर आई हैं।


श्रद्धा के अपने इस लुक में सिर पर वूलन कैप और मरून कलर का स्वेटर डाला हुआ है, श्रद्धा के इस लुक को आप विंटर में कैरी कर सकती हैं, बता दे की श्रद्धा की नेचुरल ब्यूटी का जवाब नहीं है,ये एक्ट्रेस अपने सिंपल लुक से भी फेन्स दीवाना कर देती है।

ऊपर दी गई तस्वीर में वह एक ड्रिंक को एंजॉय करती हुई नजर आ रही,श्रद्धा कपूर के लिए ये भी कहा जाता है कि वह अपनी फिटनेस और ब्यूटी दोनों का ख्याल खानपान के जरिए भी रखती हैं।

Related News