भारत में कई ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं,जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ एक अनूठी दुनिया बसाए हुए हैं,जिनकी नेचुरल ब्यूटी यानी प्राकृतिक सुंदरता के आगे विदेशी लोकेशन्स भी फेल हैं,यहां हम आपको तस्वीरों के जरिए कुछ ऐसे डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, आप इन तस्वीरों से उनकी खूबसूरती का आंकलन कर सकते है और इन जगहों पर जाकर यकीकन मने आप फॉरेन ट्रिप को भी भूल जाएंगे,आइये जाने भारत में मौजूद ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में

अरुणाचल प्रदेश- यह प्रदेश अपनी अट्रैक्टिव लोकेशन के लिए टूरिस्ट के बीच बहुत ज्यादा चर्चित है,बता दे यहां वैसे तो कई जगहें मौजूद हैं, लेकिन जीरो वैली एक ऐसी जगह है, जिसका नजारा यात्री आसानी से भूलते नहीं है, तो आपको भी एक बार यहाँ जरूर घूमने जाना चाहिए।

दूधसागर फॉल:-यह मांडवी नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 310 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है,इस फॉल की खास बात ये है की, दूधसागर फॉल का पानी जब रफ्तार से नीचे गिरता है तो दूध सा सफेद दिखता है और मॉनसून के समय इसका आकर्षण बढ़ जाता है

लेह-लद्दाख भारत का एक ठंडी टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और यहां आने वाले यात्री इसकी पैंगोंग झील का दीदार करने जरूर पहुंचते हैं,नेचुरल ब्यूटी का खजाना माने जाने वाली झील के किनारे फैमिली या पार्टनर के साथ एंजॉय करने काअलग ही मजा है

केरल-पहाड़, हरियाली, नदियों और झरनों वाले इस राज्य में आप हाउसबोट की सवारी समेत कई ट्रैवल एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं।केरल, भारत की एक ऐसी जगह है,जिसके नजारों के चर्चे विदेश में भी होते हैं,ट्रेन के जरिए यहां पहुंचकर और गांवों में सस्ते रूम लेकर यहां की ट्रिप को कंप्लीट किया जा सकता है

पूर्वोत्तर राज्य-यह राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर लोकटक लेक स्थित है, जिसका नजारा भी मन को मोह लेता है,यहां के लोग इसे आम भाषा में तैरता हुआ गांव भी पुकारते हैं, आपको यहाँ भी जरूर घूमना चाहिए

Related News