फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी स्टाइल स्टेटमेंट बनाना पसंद करती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके वैसे भी आजकल के फैशन टे्रंड को फॉलों करके लड़किया अपने डे्रसिंग स्टाइल में बदलाव करती रहती है पर कुछ महिलाए ऐसी भी जिन्हे हमेशा मनचाह पसंदीदा आउटफिट इतना पसंद आता है की वह हर समय उसे नया जैसा रखना पसंद करती है जी हां उन्ही में से एक परिधान है सिल्क की साड़ीया जिन्हे महिलाएं बहुत पहनना पसंद करती है


वैसे तो फैशन के अनुसार साडी में आपको कई तरह की वैराइटी मिल जाती है लेकिन इन सब में सिल्क की साडिया बेहद ही सुंदर लुक देती आइए जानते है सिल्क साड़ी रखने के सही तरीकें के बारें में .अगर आप भी अपनी मनचाह सिल्क साड़ी की चमक को सालों.साल बरकरार रखना चाहते है तो आप जऱी एम्ब्रॉयडरी वाले हिस्से को अंदर की तरफ मोडक़र रखें इससे साड़ी की चमक हमेशा बनी रहती है अगर आप सिल्क साड़ी का इस्तेमाल ज्यादा बार पहनने में नही करती है तो इसे धूप लगाना ना भूलें क्योंकि इसे 6 महीने में हमेशा धूप लगाते रहे जिससे इसकी खूबसूरी बरकरार रहेगी इस तरह की साडियों को कभी भी शिफ़ॉन, पॉलिएस्टर या जॉर्जट फ़ैब्रिक्स जैसे कपड़ों के साथ नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से इन साडय़िों की चमक कम होने लगती है, और कभी भी अपनी सिल्क की साड़ी को मेटल के हैंगर पर ना टंगाकर रखें वरना इसमें निशान बनने लग जाते है जिससे ये जल्दी खराब भी हो सकती है


अगर आपकी साड़ी हैवी है तो ध्यान रहे उसे भूुलकर भी लंबे समय तक टंगा ना रखें उसे समय.समय पर ड्राईक्लीन जरुर करवाएं यहीं नहीं सिल्क की साड़ी को कभी घर पर नहीं धोना चाहिए जब भी आप इसे रखें तब एक ही फोल्ड में नहीं रखें इसकी फोल्ड को बदलते रहना भी जरूरी है, ताकि यह साड़ी फोल्ड वाली जगह से कटने से बची रहेगी

Related News