आज की इस भाग दौड़ और प्रदूषण से भरी जिंदगी मे हर महिला ऐसी होगी जो सुन्दर दिखना चाहेगी , और वो भी बिना पार्लर गये और बिना समय गवाए.

इस सर्द मौसम मे अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा चाहती है तो नीचे दिये गये कुछ घरेलू नुस्खे जरूर आज़माकर देखे :

१. मसूर की दाल रातभर पानी मे भिगो के रखे फिर उसे सुबह थोड़ा दरदरा पीस ले और चेहरे पर 10 मिनिट लगा कर पूरी तरेह सूखने से पहले हाथो से मलकर निकाल दे ,इससे आपको अनचाहे बालो से छुटकारा मिलेगा ,अगर आपकी त्वचा रूखी हो तो उसमे आप मलाई या ग्लिसरीन मिला के भी लगा सकती है .

२. गुनगुने नारियल के तेल मे थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर मले आपको अनचाहे बालो से निजात मिलेगी और आपका चेहरा चमक उठेगा .


३. बेसन मे थोड़ी हल्दी ओर दूघ मिलाकर लगाने से आपको अपने चेहरे के अनचाहे बालो को छुपाने के लिये आपको कभी पार्लर जाकर ब्लीच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी .

४. हल्दी और कच्चे पपीते को पीसकर पेस्ट बनाकर 15 मिनिट लगाके उसे हल्के हाथ से मलके पानी से धो ले ,यह बालो को समाप्त करने के लिये अच्छा उपाय है. चेहरे पर बदलाव देखने के लिये सप्ताह मे एक बार जरूर लगाये .

Related News