सर्दियां में चेहरे और हाथ-पैरों की तरह ही होठों की स्किन भी ड्राई होने लगती है। जिससे दिन में बार-बार होंठ फटने लगते हैं। होंठो को फटने से बचाने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां और महिलाएं अक्सर लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। इससे चेहरे पर एक निखार आने के साथ ही होठ भी मॉइश्चराइज बने रहते हैं। लेकिन एक और समस्या ये भी है कि लिपस्टिक लंबे समय तक नहीं टिक पाती है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो इन टिप्स को अपनाएं,,

1. जब भी आप लिपस्ट‍िक लगाएं, तो उससे पहले होठों पर हल्के रंग की लिप पेंसिल से आउट लाइन बना लें। इससे लिपस्ट‍िक लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही लिपस्ट‍िक होठों पर लंबे समय तक टिकी भी रहेगी।


2. अगर बार बार आपकी लिपस्ट‍िक हट जाती है, तो उसे छूटने से बचाने के लिए लिपस्ट‍िक के लगाने से पहले अपने होठों पर अंगुलियों की मदद से हल्का सा पाउडर जरूर लगाएं। इससे लिपस्ट‍िक को पूरी तरह सेट हो जाएगी।

3. अगर आप अपने होठों पर लिपस्ट‍िक को लंबे समय तक लगाए रखना चाहती हैं, तो लिपस्ट‍िक के पहले कोट के सूखने के बाद आप अपने मनचाहे रंग की लिपस्ट‍िक का गाढ़ा और दूसरा कोट लगाएं।


Related News