अगर हाथ से गिर जाए ये चीजें तो समझ जाए होने वाला है बुरा
लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर आपने देखा होगा की घर में मौजूद बड़े परिवार के सदस्य हमें किसी न किसी बात को लेकर खतरे की अंदेशा और भविष्य की दुर्घटनाओं से परिचत कराते रहते है किसी भी साधरण घटना हो जाने पर तुरंत घर के बड़े लोग इसका अंदाज किसी बूरे चीजों या होने वाले किसी ऐसी आपत्ती के बारे में बताते है जो अच्छा नहीं होता है ऐसा ही कुछ होता है तब जब हमारे हाथ से कुछ गिर जाए तो वह बूरे संकेत की और इशारा करते है इसलिए आज हम आपकों ऐसी वहीं चीजें बताने वाले है जो कई बार अंजाने में हमारे हाथ से कोई ना कोई वस्तु गिर जाने के बाद वह किस और इशारा करती है आइए जानते है
अक्सर आपने सुना होगा की रसोई में खाना बनाते समय अगर तेल गिर जाए तो उस बारे में कहा गया है की घर के सदस्यों पर कोई कर्ज चढने वाला है और घर में आर्थिक परेशानी का दौर आ गया है, इसी तरह कभी हाथ से पानी से भरा गिलास गिर जाए तो इसके बारे में कहा गया है की आने वाले समय में कोई बीमारी घर में हावी होने वाली है
मंदिर में पूजा की सामग्री या आरती की थाली अगर हाथ से फिसल जाए या दीपक बुझ जाता है तो यह भविष्य के अशुभ का संकेत होता हैए ऐसा होने से घर में कुछ अशुभ घटता है और बुरा होने के प्रभाव का संकेत देती है इसी तरह विवाहित महिला के हाथ से सिंदूर गिरता है तो इसका अर्थ पति पर कोई संकट आने वाला है वहीं हाथ से नमक गिरे तो शुक्र और चंद्रमा से जुड़े नकारात्मक प्रभाव उस इंसान पर पडऩे लगते है इसी तरह जब दूध का उबाल आकर बाहर गिरने लगे तो इसका संकेत भी बुरा बताया गया है घर पर कुछ उथल.पुथल की संभावना के साथ रिश्तेदारों के बीच में मतभेद हो सकते हैं