सर्दियों में हम में से बहुत से लोग गुड़ का सेवन करते हैं। गुड़ का सेवन सर्दियों में करना बेहद ही फायदेमंद होता है। ये कई लाभदायक गुणों से भरपूर होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्योतिषीय रूप से इसके क्या फायदे होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी गुड़ काफी लाभदायक माना जाता है। गुड़ को सूर्य का कारक माना जाता है। इसलिए आप कुछ उपाय कर के अपने सूरज को मजबूत कर सकते हैं।

सूर्य मजबूत करने के लिए गुड़
अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो गुड़ आपके लिए कारगर है। आपको हमेशा गुड़ खाकर अपने किसी भी काम की शुरुआत करनी चाहिए।

सूर्य दोष के लिए गुड़
सूर्य दोष को दूर करने के लिए गुड़ बहुत उपयोगी है। सूर्य के दोष को कम करने के लिए पानी में गुड की एक डली को बहाना चाहिए। इसके साथ 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में रोज चढ़ाना चाहिए। इस से सूर्य से संबंधित सभी दोषों से आपको छुटकारा मिलेगा।

रुके कार्यों के लिए गुड़
अगर आपका लंबे समय से कोई काम रुका हुआ है तो उसे जल्द से जल्द करने के लिए देशी गुड़ को घर में लाएं और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा करके खाते रहें। इस से आपके सभी बिगड़े काम बनते रहेंगे।

नई नौकरी पाने के लिए गुड़
नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएं. इससे आपको जरूर सफलता मिलेगी।

Related News