अगर घर में है इस पक्षी की तस्वीर तो मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता
इंटरनेट डेस्क: घर में सुख समृद्धि और खुशहाल जिंदगी हर कोई चाहता है जिससे उनके जीवन में हर समय खुशियां बनी रहे और व आर्थिक रूप से मजबूत रहे उसी तरह अगर बात वास्तु के अनुसार की जाए तो कुछ चीजे हमारी जिंदगी में बेहद महत्वपूर्ण रखती है उनका होना एक खुशहाल जीवन की और संकेत देता है इसलिए हम वास्तु के अनुसार पक्षी की बात करेंगे कई ऐसे पक्षी हैं, जिनकी तस्वीरें घर में लगाने से सकारात्मक प्रभाव घर में पड़ता है इन्ही में से एक है गरूड़ जिसकी गिनती देवताओं में होती है कहते हैं गरुड़ भगवान श्री हरी विष्णु को बहुत प्रिय रहे है,
इसी वजह से भगवान विष्णु ने इसे अपना वाहन भी बनाया है वहीं वास्तु के अनुसार आपकों बतादें की गरूड़ को अपनी तीव्र उडान के लिए भी जाना जाता है और भगवान विष्णु का वाहन होने के कारण गरूड़ का धार्मिक महत्व हमारे जीवन में बहुत मायने रखता है
अगर आप किसी उच्च पद पर आसिन होना चाहते है या कामयाब बनना चाहते है तो आप अपने घर में गरुड़ की तस्वीर लगाए गरूड़ की मूर्ति या फ ोटो को रखने से बहुत लाभ होता है, इसी के साथ फैंगशुई के अनुसार गरुड़ की फ ोटो को घर में रखने से व्यक्ति की सोच सकारात्मक होने लगती है नकारात्मक चीजें इंसान से दूर होती है अगर आप किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते है तो ये आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा अगर प्रमोशन में किसी भी तरह की रूकावट आ रही है तो आप अपने बॉस को गरूड़ का स्टैच्यू उपहार में दें जिससे बॉस आपका प्रमोशन करने में जरा भी देरी नहीं करेगा