अगर सिंपल से ब्लाउज में लगा लिए ऐसे क्यूट लटकन तो ब्लाउज बन जाएगा फैशनेबल
Third party image reference
मॉडर्न समय में हर लड़की खुद को फैशन के हिसाब से ढालने की कोशिश करती हैं। लड़कियां अपनी सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। आजकल लटकन का क्रेज़ लड़कियों में खूब देखने को मिल रहा है। लटकनों की डिफरैंट व ट्रैंडी डिजाइन्स से न केवल सिंपल आउटफिट की ग्रेटअप बढ़ाई जा सकती हैं बल्कि पुरानी ड्रैस को नया मेकओवर दिया जा सकता है।
Third party image reference
कलीरे स्टाइल लटकन : कलीरे के डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी। इसमें लगे हुऐ घुंघरू लटकन का फैशन एवरग्रीन कर देता है।
Third party image reference
कलरफुल टैस्सल : अगर आपकी ड्रैस कलरफुल नहीं है तो उसे ग्रेसफुल दिखाने के लिए कलरफुल लटकन का इस्तेमाल करें। कलरफुल वाले इस तरह के लटकन आपको देंगे ट्रेंडी लुक।
Third party image reference
गोट्टा-पट्टी: गोट्टा-पट्टी का क्रेज भी लोगों में खूब है। साथ ही मिरर वर्क इम्ब्रॉयडरी का फैशन सदियों से चला रहा है लेकिन इस बार अपनी आउटफिट्स को मिरर लटकन से यूनिक लुक दें।