अगर आप कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं तो आपको ये बात सुन कर राहत मिलेगी कि अगर आपको वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना हो जाए तो अस्पताल पहुंचने की नौबत केवल 0.06 प्रतिशत होती है। इसके अलावा टीका ले चुके लोगों में 97.38 प्रतिशत वायरस से पूरी तरह सुरक्षित हो जाते हैं। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के रिसर्च में ये खलसा हुआ है।

अस्पताल ने रिसर्च के नतीजे के आधार पर ये कहा है। कोविड-19 का टीका लेने के बाद संभावित संक्रमण के खतरे को लेकर जांच की गई थी। ये रिसर्च उन हेल्थ केयर वर्कर्स पर किया गया था जो कोविड-19 के लक्षणों के साथ संक्रमित पाए गए थे।

ये वो हेल्थ वर्कर्स कोविशील्ड लेने के बाद भी 100 दिन के अंदर कोरोना से संक्रमित हो गए थे।अपोलो अस्पताल ग्रुप के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ अनुपम सिब्बल ने बताया, 'हाल में टीकाकरण के बीच दूसरी लहर में भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित होने जैसी बातें सामने आ रही थीं। इसे ब्रेकथ्रू इंफेक्शन भी कहा जाता है। ये किसी व्यक्ति को पूरी वैक्सीनेसन प्रक्रिया के बाद भी हो सकता है।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'रिसर्च में पता चला है कि कोविड-19 वैक्सीन 100 प्रतिशत इम्यूनिटी प्रदान नहीं करती है। लेकिन अगर किसी को वैक्सीन लेने के बाद कोरोना हो जाए तो उसमे कोई गंभीर लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। रिसर्च में ये सामने आया है कि 97.38 लोग जो वैक्सीन ले चुके थे, वे संक्रमण से बचे रहे और अस्पताल में भर्ती करने की दर केवल 0.06 प्रतिशत ही रही।

ये शोध 3235 हेल्थकेयर वर्कर्स पर किया गया और ये इनमे से केवल 85 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 65 लोग (2.62 प्रतिशत) को पूरी तरह से वैक्सीन की डोज लग चुकी थी। वहीं 20 (2.65 प्रतिशत) लोग ऐसे थे जिन्हें एक ही डोज लगी थी।

Related News