इंटरनेट डेस्क: आपने कई बार घर में, या किसी की दूकान में, मॉल में ऐसी जगहों पर छिपकली जरूर देखी होगी कई बार उन्हे झगड़ता हुआ तो कई बार शांत स्वभाव में उसे देखा होगा तो कई लोगों के सामने ये भी समय आया होगा जो दो छिपकली आपस संभोग करती हुई भी नजर आई होगी पर क्या आज जानते है छिपकली से जुड़े भी हमारी जिंदगी में कई शुभ तो कई अशुभ संकेत होते है जी हां, कुछ क्षेत्रों के अनुसार अगर अगर विशेष समय पर छिपकली का दिखाई देना जीवन में शुभ.अशुभ की और इशारा करता है आज हम उसी के बारे में बताएंगे आइए जानते है


अगर आपन छिपकलियों के बीच संभोग के समय उन्हे देखा है तो आपकों बतादें की कहा गया है की यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से होने वाली हैइसी तरह अगर दो छिपकलियों को आपस में झगड़ता देख लिया जाए तो समझ लें कि आने वाले समय में आपका किसी बेहद नजदीकी व्यक्ति या प्रेमी से झगड़ा होने की संभावना बन सकती है और अगर पहले से किसी खास व्यक्ति से झगड़ा है तो वह बढ़ भी सकता है


इसके अलावा अगर खाना खाते समय अगर छिपकली दिख जाए तो इसे लेकर कहा गया है की यह बहुत शुभ संकेत की और इशारा है पर नया घर लिया है और घर में कदम रखते ही मरी हुई छिपकली के दर्शन हो जाए तो यह बहुत बड़ा अपशकुन माना गया है, इसका अर्थ है कि उस घर में नकारात्मक ऊर्जा विद्यमान है जो घर में रहने वाले व्यक्तियों की सेहत को प्रभावित कर सकती है

Related News